संवाददाता, देवघर .श्रावणी मेला के दौरान बाबा पर जलार्पण के लिए देश विदेश से श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचते हैं, और जलार्पण करते हैं. इन श्रद्धालुओं में छोटे बच्चे भी शामिल रहे हैं. जो मंदिर परिसर ही नहीं शहर में भी परिजनों के साथ धूमते रहते हैं, ऐसे में देश विदेश से आने वाले बच्चे से किसी अन्य को संक्रमण ना फैले और बाहर से आने वाले बच्चों को भी संक्रमण न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैसे बच्चों व शहरी क्षेत्र के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जा रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 22 बूथ बनाये गये हैं, जिसके माध्यम से मेला में आये श्रद्धालुओं तथा आसपास के मोहल्ले के 39,340 बच्चों को अबतक पोलियो की खुराक दी गयी है. विभाग से मिली जानकारी अनुसार 22 बूथों में जसीडीह में आठ, देवघर शहरी क्षेत्र में आठ और मोहनपुर क्षेत्र में छह बूथ बनाये गया है, इसके लिए 113 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है जो बच्चों को दवाई दे रहे है. विभाग के अनुसार श्रावणी मेला की शुरुआत से लेकर अबतक 39,340 बच्चों को दवा पिलायी गयी हैं, जिसमें 2,306 वाइल पोलियो की दवा का उपयोग किया गया है, साथ सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, मेला प्रभारी डॉ सिंह अलोक कुमार बिनोद कुमार के देखरेख में वीसीसीएम मनीष सिन्हा और संजीत दुबे इस कार्य के लिए लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है