24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : श्रावणी मेला को लेकर प्रशासन ने जारी किया ट्रैफिक प्लान, नो-इंट्री और वन-वे व्यवस्था लागू

संवाददाता, देवघर. श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर देवघर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर शहर में विधि व्यवस्था व ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर

संवाददाता, देवघर. श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर देवघर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर शहर में विधि व्यवस्था व ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं. विशेषकर अत्यधिक भीड़ और कांवरियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए शहर को नो-इंट्री और वन-वे जोन में बांटा गया है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. प्रशासन ने बाबा धाम से बासुकिनाथ का किराया तय कर दिया है. प्रशासन ने देवघर से बासुकिनाथ के लिए 100 रुपये और वापसी में 70 रुपया प्रति व्यक्ति किराया तय किया है.

ये इलाका रहेगा नो-इंट्री और वन-वे जोन में

दुमका-बासुकिनाथ से आने वाली भारी वाहनें अब हिंडोलावरण मोड़ से तपोवन, चरकी पहाड़ी, उजाला चौक, कुंडा मोड़ होते हुए गिरिडीह व बिहार की ओर भेजी जायेंगी. रांची-गिरिडीह की ओर से आने वाली गाड़ियां रोहिणी शहीद द्वार होते हुए जसीडीह होकर मोहनपुर बाज़ार जायेंगी. वहीं चकाई-जमुई से आने वाले वाहन मानिकपुर से दर्दमारा होते हुए मोहनपुर बाज़ार के रास्ते भेजे जायेंगे. भागलपुर-गोड्डा की गाड़ियां चौपा मोड़ से होकर हिंडोलावरण, हथगढ़ मोड़, कोरियासा मोड़ होते हुए निकलेंगी.

श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए सात पार्किंग स्थल, चार वैकल्पिक स्थल

शहर में श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए कुल सात प्रमुख पार्किंग स्थल बनाये गये हैं. आइएसबीटी (मोटरसाइकिल व छोटे वाहन),कोठिया मैदान, परित्राण मेडिकल कॉलेज मैदान, सरसा-कुशमाहा मैदान, भलुआ मैदान, रिखिया बंजरगबली मंदिर के पास व हथगढ़ मैदान (दुमका, भागलपुर की ओर से आने वालों के लिए ) वहीं चार वैकल्पिक स्थल में शंकर मोड़ मैदान, देवपुरा मोड़, कुरवा और वास्तु विहार के पास चकाई, जमुई, सुल्तानगंज की ओर से आने वालों वाहनों के लिए, साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालु वाहनों को इन पार्किंग स्थलों में खड़ा करने के बाद श्रद्धालु ऑटो या टोटो से सिर्फ आइएसबीटी तक ही आ सकेंगे. वहां से वे खिजुरिया व भूतबंगला पैदल पथ में शामिल होंगे.

बासुकिनाथ जाने का अलग रूट तय

श्रद्धालु बाबा मंदिर में पूजा के बाद, हथगढ़ को छोड़कर, कनभटिया मोड़, दुम्मा, रिखिया बाजार होते हुए मोहनपुर बाजार से सरैयाहाट, हंसडीहा, नोनीहाट के रास्ते बासुकिनाथ धाम जा सकेंगे.

बाहर से आने वाले वाहनों के लिए छह प्रवेश निषेध बिंदु तय

निषेध प्वाइंट – आने का मार्ग

मानिकपुर मोड़ – चकाई, जमुई से

कोठिया मोड़ – बांका, सुल्तानगंज से

मोहनपुर बाजार, चौपा मोड़ – भागलपुर, गोड्डा से

हिंडोलावरण मोड़ – दुमका, बासुकीनाथ से

हथगढ़ मोड़ – सारठ, सारवां से

परमेश्वर चौक – गिरिडीह से

विशेष मेला बस सेवा का संचालन और बसों का रूट

क्लब ग्राउंड से बासुकिनाथ – नौलखा मंदिर मोड़ से बैजनाथपुर, मोहनपुर होते हुए

बासुकिनाथ से क्लब ग्राउंड – तीरनगर, हिंडोलावरण होते हुए

आइएसबीटी से अन्य शहरों के लिए बसें – कोठिया, कनभटिया, मोहनपुर बाजार होते हुए

गोड्डा, भागलपुर से आने वाली बसें – मोहनपुर बाजार, हिंडोलावरण से हथगढ़ मोड़ होते हुए आइएसबीटी

ऑटो और टोटो का रूट तय, रविवार-सोमवार को रहेगी नो-इंट्री

शहर के मुख्य मार्ग जैसे मीना बाजार से मंदिर मोड़, मस्जिद मोड़ से बिग बाजार तक वन-वे होंगे.वहीं रविवार रात 11 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक भारी वाहनों की पूर्णत नो-इंट्री रखी गयी है. वहीं आवश्यक आदि वाले वाहन रात 11 बजे से प्रवेश करेंगे और सुबह छह बजे तक शहर से निकल जायेंगे.

वाहन मालिकों के लिए दिशा-निर्देश

सभी वाहन स्वामी अपने बीमा, परमिट, प्रदूषण प्रमाण-पत्र आदि अपडेट रखें, कोई भी वाहन ओवरलोडिंग नहीं करेगा. मैक्सी व ऑटो रिक्शा को 16 किमी रूट के दायरे में ही चलना होगा. किराया सूची सभी वाहनों में चिपकाया जायेगा, ताकि मेले के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो,

हाइलाइट्स.

॰बासुकिनाथ का किराया 100 और वापसी में 70 रुपये प्रशासन ने किया तय॰श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए कुल सात प्रमुख पार्किंग स्थल बनाये गये

॰ऑटो और टोटो का रूट तय, रविवार-सोमवार को भारी वाहनों की रहेगी नो-इंट्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel