23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : श्रावणी मेले की तैयारी अंतिम चरण में, कांवरियों की सुविधा को लेकर युद्धस्तर की तैयारी पर जुटा प्रशासन

देवघर, संवाददाता. श्रावणी मेला को लेकर बाबा मंदिर व जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए

देवघर, संवाददाता. श्रावणी मेला को लेकर बाबा मंदिर व जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से कई महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं. मंझलाखंड में लगे एसी की सर्विसिंग लगभग पूरी कर ली गयी है, जबकि उमा भवन के हॉल में लगे एसी की मरम्मत दिन-रात जारी है.

ओवरब्रिज में बिजली वायरिंग का काम मंदिर का पट बंद होने के बाद कराया जा रहा है, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.परिसर की सुंदरता और रोशनी व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मंदिर परिसर में स्थित सभी छोटे-बड़े मंदिरों के गुंबद पर लगी लाइटों की मरम्मत की जा रही है. साथ ही नयी एलइडी लाइटें लगायी जा रही हैं. ताकि रात में भी बेहतर रोशनी बनी रहे. वहीं, मंदिर के आसपास स्वच्छता बनी रहे. इसके लिए सरदार पंडा लेन व पाठक धर्मशाला के पीछे नाले का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है.

नेहरू पार्क में भीड़ प्रबंधन को लेकर काम तेज

श्रावणी मेले में जलार्पण हेतु आने वाले भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए नेहरू पार्क में डूम पंडाल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. कतारबद्ध जलार्पण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए यहां शौचालय, स्नानागार व उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए भी पंडाल तैयार किये जा रहे है. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा स्वयं टीम के साथ लगातार निरीक्षण कर रहे हैं.उन्होंने सहायक अभियंता पारस कुमार को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.वहीं, कनीय अभियंता सुमन कुमार को कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नगर प्रबंधक सतीश कुमार व प्रकाश मिश्रा को कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel