27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : श्रावणी मेले में हंसडीहा होकर बासुकिनाथ जायेंगी बसें, प्रशासन ने 105 रुपये किराया किया निर्धारित

संवाददाता, देवघर. विश्वप्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में डीसीनमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की संयुक्त अध्यक्षता में बस, ट्रक,

संवाददाता, देवघर. विश्वप्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में डीसीनमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की संयुक्त अध्यक्षता में बस, ट्रक, टोटो व टेंपो एसोसिएशन के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजित की गयी. डीसी ने जानकारी दी कि मेला आगामी 11 जुलाई से आरंभ होगा. इसको लेकर शहर में विधि-व्यवस्था व यातायात की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है.

बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीसी को बताया कि वन-वे रूट से दूरी 80 किलोमीटर हो रही है, ऐसे में किराया 150 रुपए प्रति व्यक्ति की मांग की गयी. परंतु जिला प्रशासन ने 105 रुपए प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित किया है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहर के अंदर नो इंट्री लागू रहेगा. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को निर्धारित रूट के आधार पर शहर के बाहर से ही लौटाया जायेगा. जरूरी सामान लाने वाले वाहनों को निर्धारित समय पर ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.

बासुकिनाथ जाने वाली बसें क्लब ग्राउंड से चलेंगी, गली-मोहल्लों से परिचालन पर रहेगी रोक

बैठक में बताया गया कि कांवरियों को जाम से राहत देने के लिए देवघर से बासुकिनाथ जाने वाली बसों का परिचालन पुराना बस स्टैंड के निकट क्लब ग्राउंड से किया जायेगा. ये बसें शहीद आश्रम रोड होते हुए चोपामोड़, मोहनपुर, सरैयाहाट, हंसडीहा और नोनीहाट के रास्ते बासुकिनाथ जायेंगी. वहीं लौटने के लिए बसें घोरमारा, हिंडोलावरण होते हुए आयेंगी. एसपी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि गली-मोहल्लों से किसी भी हाल में बसों का परिचालन न हो, अन्यथा बसों को जब्त कर कार्रवाई की जायेगी.

टेंपो-मैजिक को नहीं मिलेगी बासुकिनाथ तक की अनुमति, चेकिंग अभियान चलेगा

बातचीत में इस बात पर जोर रहा कि बासुकिनाथ तक केवल बसें ही जा सकेंगी. टेंपो और मैजिक वाहनों को परिचालन की अनुमति नहीं होगी. पकड़े जाने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. इसके लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जायेगा.

आइएसबीटी दो भागों में बंटेगा, आधे हिस्से में पार्किंग

आइएसबीटी को दो भागों में बांटकर उपयोग किया जायेगा. एक हिस्से से बसों का संचालन होगा, जबकि दूसरे हिस्से को कांवरियों के दोपहिया व छोटे वाहनों की पार्किंग के रूप में उपयोग किया जायेगा. इसके अलावा कोठिया, परित्राण, सरसा, कुशमाहा, हथगढ़ और भलुआ में भी पार्किंग स्थल बनेंगे.

डीसी ने अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश

डीसी ने कहा कि श्रावणी मेले के दौरान किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्थित और प्रभावी यातायात व्यवस्था जरूरी है. उन्होंने एसोसिएशन के सुझावों को सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सावन में जाम की समस्या से बचने के लिए भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों के लिए अलग रूट प्लान तैयार किया गया है.

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीओ रवि कुमार, एनडीसी शैलेश कुमार, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, सभी थाना प्रभारी और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

हाइलाइट्स

॰शहर के अंदर नो इंट्री व बासुकिनाथ के लिए वन-वे व्यवस्था रहेगी लागू

॰गली मोहल्लों से बसों का परिचालन करने पर प्रशासन करेगा जब्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel