27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : श्रावणी मेले से पहले बाबा मंदिर में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब

संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेले की औपचारिक शुरुआत भले ही अभी 10 दिन दूर हो, लेकिन बाबा नगरी में पहले से ही मेले जैसा माहौल दिखने लगा है. सोमवार को

संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेले की औपचारिक शुरुआत भले ही अभी 10 दिन दूर हो, लेकिन बाबा नगरी में पहले से ही मेले जैसा माहौल दिखने लगा है. सोमवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि पूरा मंदिर परिसर बोल बम के जयकारों से गूंज उठा. हजारों की संख्या में गेरुआ वस्त्रधारी कांवरिया बाबा दरबार में जलार्पण के लिए पहुंचे. हालांकि रविवार की तुलना में सोमवार को भीड़ थोड़ी कम रही, फिर भी आम कतार की लंबाई क्यू कॉम्प्लेक्स के हॉल तक पहुंच गयी थी. वहीं कूपनधारी कतार में भी भारी भीड़ देखी गयी. कतार ब्रिज होते हुए बाहर तक फैल गयी थी. रविवार की अव्यवस्था से सबक लेते हुए मंदिर प्रशासन ने सोमवार को व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त रखी. भीतखंड कार्यालय में होमगार्ड के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल और अधिकारियों की तैनाती की गई. कतार की निर्बाध गति बनी रहे, इसके लिए टी-जंक्शन पर विशेष निगरानी रखी गयी है. कूपनधारी कतार का संचालन सुविधा केंद्र में बने होल्डिंग प्वाइंट से किया गया, वहीं वीआईपी गेट पर भीड़भाड़ से बचने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी. प्रशासनिक भवन में बनी कतार को होल्डिंग प्वाइंट के माध्यम से सुविधानुसार आगे बढ़ाया गया. गर्भगृह में भी भक्तों को कतारबद्ध ढंग से दर्शन और पूजा कराने की व्यवस्था बनी रही. सोमवार को शुभ तिथि होने के कारण बाबा मंदिर पहुंचे कई श्रद्धालुओं ने मुंडन, गठबंधन और हवन जैसे अनुष्ठानों को संपन्न कराया. भारी भीड़ को देखते हुए बाबा मंदिर का पट रात आठ बजे बंद किया गया. सोमवार को करीब 80 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया. इनमें से 5418 भक्तों ने शीघ्र दर्शनम् कूपन के जरिए पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel