वरीय संवाददाता, देवघर. शिवगंगा सहित मंदिर के आसपास, प्राइवेट बस स्टैंड व पानी टंकी के अलावा अन्य इलाके में दूसरी सोमवारी की भीड़ का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों व पॉकेटमार ने सामान गायब किये. कई लोगों के मोबाइल व नकदी भरे पर्स आदि उड़ाये जाने का मामला सामने आया है. ऐसी घटनाओं को लेकर 13 से अधिक कांवरियों ने नगर थाने में अपनी-अपनी शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 5:30 बजे शिवगंगा में स्नान करने के दौरान बिहार के सिविल लाइन बक्सर निवासी अमित कुमार के दो मोबाइल व नकद 6000 रुपये भरा बैग चोरी कर फरार हो गया. दोनों साथियों ने एक बैग में कपड़े सहित दोनों के मोबाइल व नकद 6000 रुपये भरकर शिवगंगा की सीढ़ी पर रखा और एक साथ दोनों स्नान करने शिवगंगा में उतर गये. स्नान कर लौटे तो उनलोगों का शिवगंगा की सीढ़ी पर रखा रुपये व दोनों मोबाइल भरा बैग गायब मिला. खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिला तो अमित व उसके साथी मामले की शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. मंदिर गेट के समीप यूपी के देवरिया जिले के शाहजहांपुर निवासी कांवरिया अशोक यादव का मोबाइल अज्ञात चोर ने गायब कर दिया. मंदिर के समीप ही बिहार के मधुबनी जिले के देवनगर पुड़ियापट्टी निवासी बैद्यनाथ महतो का मोबाइल गायब हो गया. अररिया के खाबड़ निवासी मनीष कुमार मेहता बाहर में पेंट रखकर पुराना स्टैंड के समीप शौचालय गया तो पर्स चोरी हो गया. उसके पर्स में एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, आरसी व 1000 रुपये थे. शिवगंगा के पास समस्तीपुर जिले के बारिस नगर थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव निवासी कन्हैया कुमार साहनी, ओडिशा के बड़गढ़ निवासी आशीष साह व सुल्तानगंज निवासी सुधांशु दुबे के मोबाइल भी शिवगंगा के पास से चोरी हो गये. उधर सिक्किम के प्रेम ओम चूकधूरिया, मुंगेर के हंसु सिंह टोला निवासी अनुज सिंह, यूपी के प्रयागराज निवासी दिलीप सोनी व नगर थाना क्षेत्र के पोखनाटिल्हा निवासी रितु कुमारी का भी मोबाइल मंदिर के पास से चोरी हो गया. बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी निवासी शुभांकर दास का मोबाइल नगर थानांतर्गत पानी टंकी के पास से चोरी हो गयी. इन सभी कांवरियों ने अपनी-अपनी शिकायत नगर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है