संवाददाता, देवघर. बुधवार की सुबह मंदिर परिसर में लगे अवैध दुकानों को हटाया गया. इस अभियान का नेतृत्व मंदिर प्रभारी सह एसडीओ रवि कुमार ने किया. बुधवार सुबह सात बजे से ही एसडीओ पुलिस बल के साथ मंदिर परिसर पहुंचे और वहां लगे अवैध दुकानों को हटवाना शुरू किया. पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दुकानें एक-एक कर हटा दी गयीं. इस दौरान कई दुकानदारों ने अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एसडीओ रवि कुमार ने कहा कि इससे पहले भी दुकानदारों को चेतावनी दी गयी थी कि मंदिर परिसर में किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं किया जाये. बावजूद इसके कई लोगों ने फिर से दुकानें लगानीं शुरू कर दी थीं. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पूर्व में जिन 34 दुकानों की बात सामने आयी थीं, उस संबंध में एसडीओ ने कहा कि मंदिर प्रशासन को अब तक उन दुकानों की सूची उपलब्ध नहीं हो पायी है. इसके बावजूद पुराने दुकानदारों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. दुकानों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए मंदिर दारोगा को भी टीम में शामिल किया गया था. एसडीओ ने बताया कि जिन दुकानों को हटाया गया, वे सभी नयी और पूरी तरह अवैध थीं. इन दुकानों के कारण कांवरियों को पार्वती मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जाने में परेशानी हो रही थी, साथ ही श्रद्धालुओं को गठबंधन दर्शन में भी बाधा हो रही थी. एसडीओ ने स्पष्ट किया कि बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. *बाबा मंदिर परिसर से हटाया गया अतिक्रमण, एसडीएम ने दी चेतावनी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है