23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : स्कॉर्पियो की टक्कर से दंपती घायल, महिला की हालत गंभीर

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थानांतर्गत जटाही मोड़ से तिवारी चौक की ओर जा रहे एक दंपति को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थानांतर्गत जटाही मोड़ से तिवारी चौक की ओर जा रहे एक दंपति को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना गुरुवार की रात करीब 7:45 बजे की है. घायल दंपती में आंबेडकर नगर निवासी आलोक कुमार कश्यप व उनकी पत्नी गुड़िया कश्यप शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो (जेएच17 क्यू 1234) का चालक फोन पर बात करते हुए लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, तभी उसने जानबूझकर दंपती को टक्कर मार दी. हादसे में गुड़िया कश्यप की जांघ, बांह और कमर में गंभीर चोटें आयी, जबकि आलोक भी आंशिक तौर पर घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद घायल दंपती को पास के मेडिकल स्टोर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आलोक उन्हें घर ले गया. दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह वह अपनी पत्नी को सदर अस्पताल, देवघर इलाज के लिये लेकर पहुंचे. डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति गंभीर है और फिलहाल इलाज जारी है. आलोक कश्यप ने नगर थाना, देवघर में आवेदन देकर घटना की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. ॰चालक मोबाइल पर बात करते हुए चला रहा था स्कॉर्पियो गाड़ी ॰स्थानीय मेडिकल से प्राथमिक इलाज, फिर सदर अस्पताल में भर्ती ॰नगर थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी, कार्रवाई की मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel