24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : सलोनाटांड़ पार्क में मिला था वीरेंद्र महथा का शव, मामले में दो संदिग्धों से पूछताछ

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के सलौनाटांड़ मुहल्ला निवासी युवक वीरेंद्र महथा की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है. मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के सलौनाटांड़ मुहल्ला निवासी युवक वीरेंद्र महथा की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है. मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ करने में जुटी है. एक जुलाई की रात उसका शव सलौनाटांड़ स्थित पार्क से बरामद हुआ था. मामले में पुलिस गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर सबूत एकत्र किये गये. इसके बाद ही पुलिस दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं मृतक के परिजन व आसपास के लोगों से भी मामले में जानकारी ली गयी है. हालांकि, मामले में पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. मृतक की मां सुलोचना देवी के बयान पर नगर थाना में हत्या का मामला दर्ज है. उन्होंने रोहित कुमार, देव कुमार, सुमन कुमार, कर्मवीर कुमार व अज्ञात को आरोपित बनाया है. मां का आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर वीरेंद्र की हत्या की और उसका शव पार्क में फेंक दिया. आरोप है कि आरोपियों ने रिखिया थाना क्षेत्र निवासी एक लड़की के परिजनों के साथ साजिश कर उसके पुत्र की हत्या कर दी. प्रधान तालाब के समीप बेटे की लाश होने की सूचना पर पीड़िता घटनास्थल पहुंची थी तो एक आरोपी को वहां लावारिस पड़े बेटे की बाइक में चाबी लगाते देखा था. मां ने इसे सुनियोजित हत्या करार दिया है और हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग को भी कारण बताया है. मृतक का मोबाइल भी गायब मिला था. मृतक की मां से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों में रोहित सहित देव , सुमन , कर्मवीर व हीरा का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel