संवाददाता, देवघर . नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था संभाल रही एजेंसी एमएसएमडब्ल्यू से भुगतान नहीं मिलने पर सफाई कर्मियों ने 10 जून से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. एजेंसी के स्थानीय प्रबंधक जय प्रकाश ने बताया कि कंपनी डोर-टू-डोर कचरा उठाव से लेकर पछियारिया कोठिया स्थित प्लांट में कचरा प्रबंधन का कार्य करती है. इस कार्य के लिए हर दिन करीब 250 सफाईकर्मी लगे रहते हैं, जिन्हें 16 हजार से 27 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाता है. उन्होंने बताया कि फरवरी माह से अबतक नगर निगम ने कोई भुगतान नहीं किया है. पूर्व का लगभग 30 लाख रुपये पहले से ही बकाया है. ऐसे में एजेंसी का कुल बकाया ढाई करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. जय प्रकाश ने बताया कि सफाईकर्मियों को नियमित वेतन देने में कठिनाई हो रही है. कई कर्मचारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. किसी के घर में शादी है तो किसी के परिवार में बीमारी, ऐसे में वेतन के लिए सफाईकर्मी लगातार दबाव बना रहे हैं. प्रबंधक ने बताया कि नगर निगम को कई बार लिखित रूप से भुगतान के लिए आग्रह किया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यदि 10 जून तक भुगतान नहीं हुआ तो सफाईकर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे. इधर, 10 व 11 जून को देवघर में महामहिम राष्ट्रपति का कार्यक्रम प्रस्तावित है. ऐसे में अगर हड़ताल होती है तो नगर निगम की फजीहत तय मानी जा रही है. शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा सकती है और इसका असर राष्ट्रपति के दौरे पर भी दिख सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है