संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेला के चौथे व अंतिम सोमवारी पर जलार्पण के बाद जसीडीह, देवघर व बैद्यनाथधाम स्टेशन पर यात्रियों व श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ये सभी यात्री व श्रद्धालु ट्रेन में सवार होने के लिए इन स्टेशनों पर उमड़ पड़े थे, जिसे नियंत्रित करने के लिए जीआरपी व आरपीएफ ने कमान संभाली रखी हैं. यात्रियों को ट्रेनों में सवार कर ट्रेन के खुलने तक जीआरपी व आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान ट्रेन के पास तैनात रहे. सोमवार को जसीडीह स्टेशन पर आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज और जीआरपी डीएसआरपी जय गोविंद खुद कमान संभाले हुए थे. इस दौरान स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रख रहे थे. प्लेटफार्म पर कांवरियों को काफी भीड़ होने कारण रेल पुलिस व रेलवे कर्मियों न्यू सर्कुलेटिंग एरिया, पोर्टिको व अन्य स्थानों पर बैरिकेडिंग व रस्सी लगाकर कर यात्रियों को नियंत्रित करते हुए प्लेटफार्म पर भेजा जा रहा था, साथ ही जबतक यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो जा रहा था, ट्रेन को रोककर यात्रियों को चढ़ाने के बाद ही ट्रेन को खोला जा रहा था. ताकि किसी प्रकार की घटना न हो. वहीं उच्च ध्वनि यंत्रों से यात्रियों को सुरक्षित यात्रा व अफरा-तफरी से बचने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा कांवरियों की सुरक्षा को लेकर सादे लिबास के साथ डॉग स्क्वायड के माध्यम से भी जांच की जा रही थी. मौके पर सीनियर डीसीएम मार्शल ए सिल्वा, स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश, जीआरपी इंस्पेक्टर बाबू वंशी साह, आरपीएफ इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है