24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : स्टेट व जिला टॉपर के सम्मान में मदर्स इंटरनेशनल में समारोह, अभिभावकों को भी किया सम्मानित

मधुपुर . शहर के कुंडू बंगला स्थित मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी विद्यालय में गुरुवार को समारोह आयोजित कर सीबीएसइ के 12वीं के वाणिज्य संकाय की स्टेट टॉपर रिद्धिमा सुकृति व विज्ञान

मधुपुर . शहर के कुंडू बंगला स्थित मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी विद्यालय में गुरुवार को समारोह आयोजित कर सीबीएसइ के 12वीं के वाणिज्य संकाय की स्टेट टॉपर रिद्धिमा सुकृति व विज्ञान संकाय में जिला टॉपर खुशी कुमारी समेत नौ विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया. सीबीएसइ इंटर की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं का विद्यालय परिसर में रेड कार्पेट पर गाजे-बाजे के साथ फूलों की वर्षा करते हुए स्वागत किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मेधावी छात्रों ने दीप प्रज्वलित कर किया. विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार कलबलिया ने स्टेट और जिला में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को चेक और प्रशस्ति-पत्र देकर बधाई दी. अभिभावकों को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय निदेशक मनोज कुमार कलबलिया ने कहा कि विद्यालय परिवार की वर्षों की कड़ी मेहनत, राज्य और समाज के लिए उदाहरण पेश किया जा सकता है. भविष्य में विद्यार्थी इससे भी बेहतर करेंगे. इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजिंग ट्रस्टी सुषमा अग्रवाल, प्रशासनिक निदेशक प्रतुल्य गर्ग, प्रशासनिक प्रधान दृष्टि गर्ग समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel