23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : सुहाने मौसम के बीच सोमवार को बाबा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

संवाददाता, देवघर. सोमवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में आस्था का ऐसी भीड़ उमड़ी कि सुबह से लेकर शाम तक मंदिर प्रांगण भक्तों की भीड़ से गुलजार रहा. भक्तों ने बाबा

संवाददाता, देवघर. सोमवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में आस्था का ऐसी भीड़ उमड़ी कि सुबह से लेकर शाम तक मंदिर प्रांगण भक्तों की भीड़ से गुलजार रहा. भक्तों ने बाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की, वहीं कई श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठान कराते देखे गये. सुहाने मौसम में श्रद्धालु सुबह पांच बजे से ही कतार में लगने लगे थे. आम कतार क्यू कॉम्प्लेक्स तक जा पहुंची, जबकि सुबह आठ बजे जैसे ही कूपन काउंटर खुला, कूपनधारियों की लंबी कतार ओवरब्रिज पार करते हुए प्रशासनिक भवन, होल्डिंग प्वाइंट और सुविधा केंद्र तक पहुंच गयी. मंदिर का पट सुबह चार बजे खोला गया. इसके बाद पारंपरिक पूजा और सरदारी पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए जलार्पण की शुरुआत सुबह पांच बजे से की गयी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टी-जंक्शन और मंझला खंड में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. सुबह 11 बजे तक प्रशासनिक भवन में भक्तों की भारी भीड़ रही. भीतरखंड कार्यालय के दोनों द्वार बंद कर, धीरे-धीरे प्रवेश की व्यवस्था कर सुलभ जलार्पण कराया गया. शाम चार बजे तक कुल 3948 श्रद्धालुओं ने कूपन लेकर बाबा का जलार्पण किया. सोमवार का दिन होने के कारण दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक भक्तों ने बड़े संख्या में रुद्राभिषेक कराया. वहीं, कई दंपतियों ने गठबंधन करा सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel