23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : टोटो एंबुलेंस ने बीमार व चोटिल 46 कांवरियों को पहुंचाया अस्पताल

राजीव रंजन, देवघर . श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी पर लाखों की संख्या में कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया है. जलार्पण के लिए रविवार की रात से ही

राजीव रंजन, देवघर . श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी पर लाखों की संख्या में कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया है. जलार्पण के लिए रविवार की रात से ही कांवरिया कतार में लग रहे थे, ताकि समय पर जलार्पण कर सके. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांवरियों को होने वाली किसी भी असुविधा से निबटने के लिए इ- रिक्शा टोटो एंबुलेंस की शुरुआत की गयी, जो सोमवार को काफी कारगर साबित हुआ. स्वास्थ्य विभाग ने श्रावणी मेला के सोमवार और मंगलवार के लिए तीन टोटो एंबुलेंस का परिचालन शुरू किया, जिसमें सोमवार को कांवरिया रूट पर तीनों टोटो से कई कांवरियों को सुविधा मिली. रविवार की रात से लेकर सोमवार की सुबह तक तीनों टोटा ने करीब 46 कांवरियों को रास्ते में चलने के दौरान चोटिल होने पर इलाज के लिए शिविर तक पहुंचाया. रास्तें में आने के दौरान बीमार हो गये कई कांवरियों को बड़े एंबुलेंस तक छोड़ा गया. ताकि कांवरिया को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा सके. स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन टोटो एंबुलेंस की तैनाती उन स्थानों पर की गयी थी, जहां बड़े एंबुलेंस पहुंचने में परेशानी हो रही थी. इसमें पहला आंबेडकर चौक से बरमसिया से नंदन पहाड, दूसरा डीडीसी कार्यालय से काली बाड़ी, नंदन पहाड़. वहीं तीसरा टोटो एंबुलेंस ओपी 15 से नंदन पहाड़ तक चलायी जा रही थी, जहां से घायल व चलने में असमर्थ और बीमार कांवरियों को टोटो एंबुलेंस की सुविधा मिल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel