24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : ट्रेन में सफर के दौरान महिला का पर्स छीना, प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, जसीडीह. चलती ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला यात्री के पर्स की छिनतई हो गयी. पर्स में सोने व चांदी के जेवरात, नकदी रुपये, मोबाइल सहित कई अन्य

प्रतिनिधि, जसीडीह. चलती ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला यात्री के पर्स की छिनतई हो गयी. पर्स में सोने व चांदी के जेवरात, नकदी रुपये, मोबाइल सहित कई अन्य सामान थे. घटना के संबंध में पीड़ित महिला रिखिया थाना क्षेत्र के बलसरा गांव निवासी सुमन कुमारी ने जसीडीह जीआरपी में आवेदन देकर शिकायत दी है, जिसे जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर आवेदन को संबंधित रेल थाना को भेज दिया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि वह न्यूजलपाईगुड़ी स्टेशन पर ट्रेन नंबर 15926 डिब्रुगढ़-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन के एस-5 बोगी के सीट नंबर 77 व 78 पर अपनी ननद सीता कुमारी के साथ सवार होकर देवघर स्टेशन के लिए यात्रा कर रही थी. यात्रा के दौरान उमेश नगर स्टेशन के पास करीब पांच अज्ञात व्यक्ति आया और महिला का पर्स छीन कर फरार हो गया. पर्स में सोने के मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी की बिछिया, चेन, मोबाइल, 2000 रुपये, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान था, जिसे अज्ञात व्यक्ति ने छीन लिया और ट्रेन से फरार हो गया. घटना के बाद महिला ने टॉल फ्री नंबर 139 पर फोन कर ऑनलाइन शिकायत दी. घटना को लेकर जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर आवेदन को खगड़िया स्टेशन के रेल थाना को भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel