संवाददाता, देवघर . बुधवार को शिल्पग्राम स्थित ऑडिटोरियम में गृह कारा व आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चयनित 206 चौकीदारों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये. मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन, देवघर विधायक सुरेश पासवान व डीसी विशाल सागर ने समारोह का उद्घाटन किया. मंत्री हफीजुल ने कहा कि जिले में चौकीदार के लिए कुल 286 पद स्वीकृत है, जिसमें कुल 206 को नियुक्ति पत्र दिये गये है, जल्द ही शेष पदों पर नियुक्ति की जायेगी. नय चयनित चौकदारों में महिला 52 व पुरुष 154 हैं. मंत्री ने कहा कि देवघर व झारखंड के लिए एक नयी पहल का दिन है.
राज्य सरकार ने पहली बार पूरे झारखंड में चौकीदारों की बहाली पूर्ण पारदर्शिता से करायी है. राज्य सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी वर्गों को लाभान्वित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं के हर वर्ग के सपने को साकार कर रही है. मंत्री ने नये चौकीदारों से कहा कि सरकार ने आपके कंधे पर बहुत बड़ी जवाबदेही व जिम्मेदारी सौंपी है, जिसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने की आवश्यकता है. सबसे खास बात है कि चौकीदार अपने घर में रहकर नौकरी के साथ-साथ खेती व बिजनेस भी संभाल सकते हैं. घर में अपने माता-पिता की सेवा भी कर सकते हैं व बच्चों को पढ़ा भी सकते हैं.देवघर में नशा की वजह से चेन छिनतई की घटनाएं बढ़ीं
मंत्री ने भाषण में कहा कि देवघर में चेन छिनतई व अन्य क्राइम नशे की बढ़ती लत की वजह से हो रहे है. देवघर सहित मधुपुर में भी चरस व गांजा जैसे नशे का कारोबार बढ़ गया है. युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं. चौकीदार अपने क्षेत्र में रहकर क्षेत्र में हो रहे गलत कार्य पर नजर रखते हुए जिला प्रशासन को अवगत करायेंगे, ताकि गलत कार्यों के साथ-साथ नौजवानों व बच्चों को नशे की लत से बचाया जा सके.एक और चौकीदार है जो गड़बड़ हो गया है….
मंत्री हफीजुल ने अपने भाषण के दौरान कहा कि पहले चौकीदार हस्ताक्षर भी नहीं कर पाते थे. अब पढ़े-लिखे चौकीदार काम करेंगे. पढ़े-लिखे चौकीदार गांव के लोगों को जागरूक भी करेंगे. वहीं इस बीच मंत्री ने कहा कि इस दुनिया में एक और चौकीदार है, लेकिव वह गड़बड़ हो गया है. इस कार्यक्रम में आम लोगों का ख्याल रखने वाले चौकीदार का बात हो रहा है. चौकदार ही सारे थाना क्षेत्र में गतिविधियों की सूचना थाना प्रभारी को देंगे. चौकीदार प्रशासन के सबसे निचली कड़ी हैं, आपके माध्यम से जनता के साथ सीधा संवाद संभव है. चौकीदार अपने क्षेत्र से वरीय अधिकारियों को बेहतर इनपुट देंगे. उन्होंने कहा कि चौकीदार ईमानदारी से काम करें.पूर्व की सरकार ने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया : सुरेश पासवान
देवघर विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं को अवसर दे रही है. पूर्व की सरकार ने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया है. देवघर में चौकीदार नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर आग्रह किया, उसके बाद तेजी से सारी प्रक्रिया पूरी हुई है. नये चौकीदार पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों को पूरा करें. साथ ही जिला प्रशासन को मदद करें.
पारदर्शिता के साथ पूरी हुई नियुक्ति प्रक्रिया : डीसी
डीसी विशाल सागर ने कहा कि मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने की दिशा में युवाओं को इतनी बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी मिल रही है. देवघर में चौकीदारों के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर ओएमआर शीट व शारीरिक जांच में आरएफआईडी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. इस प्रक्रिया से चौकीदार की नियुक्ति निष्पक्ष और त्रुटिविहीन रही. चौकीदारों की ज्वाइनिंग अंचल में होगी व अपने अंचलाधिकारी व थाना के हिसाब से बीट पर काम करेंगे. इस दौरान 20सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय व झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने भी संबोधित किया. मौके पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, देवघर एसडीओ रवि कुमार, मधुपुर एसडीओ राजीव कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी व सरकारी कर्मचारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है