वरीय संवाददाता, देवघर . कुंडा थाना क्षेत्र के सातर गांव में करौं निवासी संजय कापरी (30 वर्ष) की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी चंपा देवी ने कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गुरुकुल सातर माल गांव निवासी मनोज कुमार राउत, केशव कुमार राउत और दिलखुश कुमार राउत को नामजद आरोपित बनाया गया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति को इन आरोपितों ने घर से बुलाकर ले जाकर जान मार दिया. वह अपने पिता के ही घर में पति के साथ रहती थी. 13 मई की रात सभी नामजद आरोपितों ने उसके पति को घर से बुलाकर ले गया.
उसके पति को दूसरे के तालाब की मछली चोरी करने को कहा . संजय के मना करने और ग्रामीणों को इस बात की जानकारी देने की बात कहने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. रड, लाठी से मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ दिया. धारदार हथियार से पूरे शरीर को जख्मी कर दिया. वहीं उसकी पसली भी उनलोगों ने तोड़ दी, जिससे उसके पति की मौत हो गयी. उसके बाद आरोपितों ने मृतक पर मछली चोरी करने का झूठा आरोप लगाया.घटना के 48 घंटे बाद भी नामजद आरोपितों की नहीं हुई है गिरफ्तारी
पीड़िता का कहना है कि आरोपितों का न तो कोई व्यक्तिगत तालाब है और न ही किसी तालाब का लीज या पट्टा ही उनलोगों ने लिया है. पीड़िता के मुताबिक घटना के बाद आरोपितों ने ग्रामीणों को गवाह देने पर जान मारने की धमकी भी दे रहे है. उसे भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पुलिस से पीड़िता ने अपने प्राणरक्षा की गुहार लगाते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है. इधर घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस नामजद आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार संजय की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कुंडा थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.॰पति को तालाब से मछली चोरी करने को कहा, मना करने पर बेरहमी से पीटा गया
॰रॉड, लाठी और धारदार हथियार से हमला कर तोड़ डाले हाथ-पैर और पसली॰हत्या के बाद आरोपितों ने मृतक पर ही लगाया मछली चोरी का झूठा आरोप॰पीड़िता और गवाहों को दी जा रही जान से मारने की धमकी
॰घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं नामजद आरोपितडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है