धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में नेत्र विभाग को आधुनिक बनाने की दिशा में काम शुरू किया गया है. परचेज कमेटी की बैठक में केराटोमीटर की खरीदारी के लिए टेंडर फाइनल कर दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि जल्द ही खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. प्रबंधन के अनुसार केराटोमीटर मशीन की उपलब्धता से मोतियाबिंद के ऑपरेशन की प्रक्रिया और तेज व आसान हो जायेगी.समीक्षा के बाद टेंडर हुआ फाइनल
परचेज कमेटी की बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया समेत विभिन्न विभागाध्यक्षों ने भाग लिया. इसमें टेंडर की शर्तों की समीक्षा के बाद इसे फाइनल किया गया. प्रबंधन के अनुसार अगले कुछ हफ्तों में मशीन की आपूर्ति कर इसे इंस्टॉल करने की तैयारी है.मोतियाबिंद के मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
नेत्र विभाग के चिकित्सकों के अनुसार केराटोमीटर मशीन कॉर्निया की वक्रता मापने में मदद करती है. यह मोतियाबिंद ऑपरेशन से पहले एक आवश्यक जांच है. यह मशीन न केवल ऑपरेशन की सटीकता बढ़ायेगी, बल्कि ऑपरेशन की गति भी तेज होगी.आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा नेत्र विभाग
अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने बताया कि केराटोमीटर मशीन के अलावा नेत्र विभाग को अन्य आधुनिक उपकरणों से लैस करने की योजना है. अस्पताल का उद्देश्य मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है. इससे नेत्र आंखों की बीमारी से जुड़े मरीजों को निजी अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है