सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध नशे का कारोबार चल रहा था. धीवर बस्ती में रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध गांजा और देसी शराब बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी के नेतृत्व में छापामारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने पहले गांजा बेचने वाले के घर पर छापेमारी की. यहां से काफी मात्रा में गांजा, सिगरेट गोगो, चिल्लम के अलावा कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये. इसके बाद पुलिस ने बगल के एक घर में छापा मारा. यहां से अवैध महुआ शराब जब्त किया गया. पुलिस गांजा बेचने के आरोप में दो महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार कर थाना ले आयी है. वहीं शराब कारोबारी फरार हो गया.
महिलाओं ने की कार्रवाई रोकने की कोशिश :
पुलिस ने जैसे ही उज्ज्वल कुमार धीवर के घर में छापामारी की, तो घर के लोग विरोध करने लगे. महिलाएं आगे आ गयी और पुलिस को रोकने लगी. बावजूद इसके पुलिस अंदर गयी. उज्ज्वल, उसकी मां कम्पा देवी व दादी टुंपा देवी धीवर को पकड़ा. ये गांजा व अन्य सामान लेकर भागने का प्रयास कर रहीं थीं. दोनों महिलाओं को लेकर पुलिस जैसे ही बाहर निकली, मुहल्ला के लोग विरोध करने लगे. लोगों ने कहा कि सिर्फ पुलिस गरीबों के घर पर छापेमारी करती है.ग्रामीणों ने तोड़ा ताला, तो मिली महुआ शराब :
गांजा पकड़े जाने के बाद बस्ती के कई लोग सामने आये और पुलिस के इस कार्रवाई को सही ठहराते हुए बताया कि बस्ती में कई लोग अवैध शराब बेच रहे हैं. उसके बाद ग्रामीण पुलिस को जगदीश मंडल के अवैध शराब अड्डा पर ले गये. इस दौरान जगदीश ताला लगाकर भाग खड़ा हुआ. उसके बाद ग्रामीणों ने हथौड़ी से ताला तोड़ा. पुलिस को यहां महुआ शराब मिली. इसके बाद ग्रामीण पुलिस को एक व्यक्ति के अवैध शराब अड्डा पर ले गये. वह भी घर बंद कर भाग चुका था. पुलिस ने उसके घर के अंदर भी गयी, लेकिन उसने सामान हटा दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है