आठ लेन सड़क एक बार फिर धंस गयी. इस बार मेमको मोड़ धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक शाखा के पास सर्विस लेन में करीब पांच फीट के दायरे में गड्ढा बन गया है. सोमवार को यह घटना ऐसे वक्त हुई, जब वहां से वाहन और राहगीर गुजर रहे थे. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. उद्घाटन को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है, जबकि तीसरी बार यह सड़क धंस गयी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सर्विस लेन के नीचे से गुजरी राइजिंग पाइपलाइन में लीकेज हो गया है. इससे सड़क के नीचे की मिट्टी बह गयी और सड़क धंस गयी. चंद मिनटों में पांच फीट गहरा गड्ढा बन गया. सूचना मिलते ही साज की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल बैरिकेडिंग कर यातायात रोक दिया. विशेषज्ञों का कहना है कि बेहतर प्लानिंग का अभाव, निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल और खराब इंजीनियरिंग के चलते ऐसे हालात बन रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि सर्विस लेन में राइजिंग पाइपलाइन डालना ही तकनीकी रूप से गलत फैसला था. बार-बार पानी के रिसाव से सड़क धंस जा रही है.
क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की होगी मरम्मत, आज आधे शहर को नहीं मिलेगी पानी
सड़क धंसने की घटना के बाद सर्विस लेन का यातायात तुरंत डायवर्ट कर दिया गया. बारिश के कारण मरम्मत कार्य सोमवार को शुरू नहीं हो सका. संभवत: मंगलवार को मरम्मत कार्य शुरू होगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी के मुताबिक अब तक साज की ओर से मरम्मत के लिए कोई सूचना नहीं दी गयी है. अगर मंगलवार को राइजिंग पाइपलाइन की मरम्मत होती है, तो फेज दो का शटडाउन लिया जायेगा. इसके चलते स्टील गेट, गोल्फ ग्राउंड, हिल कॉलोनी, पॉलिटेक्निक, धैया आदि क्षेत्रों के जलमीनार से एक दिन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
कोट
आठ लेन सड़क की सर्विस लेन में राइजिंग पाइप में लीकेज से सड़क धंसी है. निर्माण एजेंसी शिवालय कंस्ट्रक्शन को मरम्मत का निर्देश दिया गया है. सड़क की मेंटेनेंस की जिम्मेदारी एक साल तक एजेंसी की है. बारिश नहीं हुई, तो मंगलवार को मरम्मत शुरू हो जायेगी. फिलहाल बैरिकेडिंग कर दी गयी है.संजय कुमार,
डीजीएम, साजडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है