मुजफ्फरपुर.
एडवोकेट्स एसोसिएशन की एडहॉक कमिटी को एक अगस्त से अगले तीन माह तक के लिए विस्तार मिला है. इसकी अधिसूचना बिहार स्टेट बार कौंसिल ने पत्र जारी कर दी. इसकी जानकारी संघ के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार ने संघ भवन में स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में दी. महासचिव राजीव रंजन सहित पूरी एडहॉक कमिटी के पदाधिकारीगण मौजूद थे. सभी ने बिहार स्टेट बार कौंसिल के निर्णय का स्वागत किया है. अगले तीन माह में संघ का चुनाव कार्य भी सम्पन्न होने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है