छात्रों के लिए 100 व छात्राओं के लिए 40 बेड के इंतजाम
पांच अगस्त तक आवेदन, दो सेमेस्टर के लिए आवंटनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
लंगट सिंह काॅलेज नये सत्र में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियोें को छात्रावास सुविधा देगा. छात्रों के लगातार मांग पर कॉलेज प्रशासन ने इसकी सुविधा देने के लिए गाइडलाइन जारी की है. छात्रों के लिए 100 व छात्राओं के लिए 40 बेड के इंतजाम होंगे. इसके लिए कॉलेज की वेबसाइट पर आवेदन पत्र अपलोड कर दिया गया है. विद्यार्थी वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इसे भरकर कार्यालय में जमा करना है. पहले दो सेमेस्टर के लिए छात्रावास का आवंटन होगा. इसके लिए 51 सौ रुपये शुल्क देना होगा. वहीं इसके बाद फिर नवीकरण करवाना होगा. आवेदन के लिए पांच अगस्त तक का समय दिया गया है. प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश राय ने कहा है कि नये सत्र यानी सत्र 2025-29 में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को छात्रावास की सुविधा मिलेगी. मेस के भी इंतजाम होंगे. फिलहाल छात्रों को टिफिन सर्विस मिलेगी. इसका शुल्क अलग से देना होगा.छह बजे बंद हो जायेगा छात्रावास का गेट
छात्रावास में रहनेवाले विद्यार्थियों को नियम-शर्तों का पालन करना होगा. गर्मी के मौसम में रात आठ बजे व ठंड में शाम छह बजे छात्रावास का मुख्य द्वार बंद हो जायेगा. छात्रों को इससे पूर्व छात्रावास पहुंच जाना होगा. सभी विद्यार्थियों को रात्रि की प्रार्थना सभा में अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज करानी होगी. छात्रावास का आवंटन सिर्फ एक सत्र के लिए किया जायेगा. सत्र समाप्त होने के बाद 48 घंटों के भीतर छात्रावास खाली करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है