कोईलवर. गीधा पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से पकड़कर दो अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि एक अप्राथमिक अभियुक्त आरा नगर थाना मीराचक रामगढ़िया निवासी 38 वर्षीय मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उसपर गीधा थाने में बीएनएस के तहत मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में पूर्व में भी अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेजा गया है. इधर दूसरे मामले में गीधा पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक अन्य युवक को पकड़कर जेल भेज दिया गया. पकड़ा गया शराबी थाना क्षेत्र के वीरमपुर कृतपुरा निवासी रामचन्द्र यादव का पुत्र रंजीत यादव है.उसे मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत पकड़कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है