नेता प्रतिपक्ष व धनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी ने हलवाइया रोड से सलैया तक, खोरीमहुआ रोड से झलकडीहा तक, खोरीमहुआ रोड से जमरीडीह तक, धनवार के दीवान टोला स्थित एक्सिस म्युचुअल फंड आफिस का उद्घाटन, एकडेरा के खिजरसोता से दरियाडीह तक, झरहा रोड से सियारी तक, कटरियाटांड़ खोरीमहुआ-सरिया रोड से सखईटांड़ तक, इटासनी रोड से कटरियाटांड़ तक पथ का शिलान्यास किया. उन्होंने संवेदक को कार्य को गुणवत्तापूर्ण बनाने की नसीहत दी. भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी विकेन्द्र साहू ने एक महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर श्री मरांडी को एक आवेदन सौंपा. उन्होंने आवेदन के माध्यम से कोलकाता से पटना के बीच मधुपुर, न्यू गिरिडीह, धनवार, कोडरमा होते हुए एक नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की. आवेदन में उल्लेख किया गया है कि गिरिडीह, धनवार और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग रोजगार, व्यवसाय और पारिवारिक कारणों से कोलकाता जाते हैं. विशेषकर त्योहारों के समय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि इस रूट पर सीधी रेल सेवा की सुविधा नहीं है. श्री मरांडी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही भारत सरकार के रेल मंत्री से मुलाकात कर इस मांग को उनके समक्ष रखेंगे और क्षेत्र की जनता को सीधी रेल सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस पहल करेंगे. कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास की रीढ़ होती हैं. एक सशक्त, सुरक्षित और सुव्यवस्थित सड़क व्यवस्था से न केवल लोगों की दैनिक आवाजाही में आसानी होती है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार के क्षेत्र में भी नए अवसर खुलते हैं. कहा कि आज जिन सड़कों का शिलान्यास किया जा रहा है, वे केवल कंक्रीट और तारकोल की संरचनाएं नहीं हैं, बल्कि यह जनता के विश्वास की नींव है. मौके पर अमीन तिवारी, राजकुमारी, प्रियंका यादव, अशोक राय, अशोक उपाध्याय, पवन साव, सुरेश पासवान, मंडल अध्यक्ष राजू पांडेय, सुनीता विश्वकर्मा, मुखिया सोनी देवी, नागेश्वर यादव, सुकेश हेंब्रम, मदन विश्वकर्मा, उत्तम गुप्ता, प्रदुम्न वर्मा, अमित गुप्ता, रौशन सिंह, विकेंद्र साहू, रामनिवास पांडेय, सुखदेव राम, पुरुषोत्तम पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है