23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: गिरिडीह में वज्रपात से दो मासूम बच्चों समेत तीन की मौत

Giridih News: गिरिडीह जिले में मंगलवार को ठनका गिरने की दो घटनाओं में दो मासूम बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में गावां थाना क्षेत्र के धरवे

Giridih News: गिरिडीह जिले में मंगलवार को ठनका गिरने की दो घटनाओं में दो मासूम बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में गावां थाना क्षेत्र के धरवे नावाडीह का सोनू कुमार (10) पिता रामप्रसाद यादव व बिराज कुमार (8) पिता अखिलेश यादव शामिल हैं. वहीं बगोदर थाना के बगोदरडीह में दो महिलाएं झुलस गयीं. इनमें से एक उमा देवी (57 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि दूसरी घायल हो गयी. धरवे नावाडीह में सोनू कुमार और बिराज कुमार घर से कुछ दूरी पर खेल रहे थे. इसी बीच तेज हवा के झोंके के साथ बारिश होने लगी. बच्चे बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गये. अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ और दोनों बच्चे अचेत होकर वहीं गिर गये. परिजन दोनों को लेकर सीएचसी गावां पहुंचे. वहां डॉ महेश्वरम ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, नागेश्वर यादव, कांग्रेस यादव आदि सीएचसी पहुंचे व दोनों परिवारों को ढांढस बंधाया. राजकुमार यादव ने दोनों बच्चों के शव गिरिडीह ले जाने के लिए पांच हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया, ताकि पोस्टमार्टम हो सके. दूसरी घटना में बगोदर के बगोदरडीह बाइपास जीटी रोड के किनारे खेत में दो महिलाएं घास काटने और मवेशी चराने गयी थीं. वज्रपात होने से दोनों बेहोश होकर खेत में गिर पड़ी. लोग दोनों को बगोदर ट्रामा सेंटर ले गये, जहां चिकित्सक ने उमा देवी पति नकुल यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल अंजू देवी पति महेश यादव का इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel