गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर टेंगराही गांव में सोमवार की सुबह गंडक नदी में नहाने गई एक किशोरी की डूबने से मौत हो गयी. मृतका की पहचान गांव के प्रेम चंद भगत की 15 वर्षीया पुत्री नंदनी कुमारी के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, नंदनी सोमवार सुबह मंदिर जाने से पहले गंडक नदी में स्नान करने गयी थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गयी. तैरना नहीं आने के कारण वह डूबने लगी और कुछ ही देर में पानी में समा गयी. आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची जादोपुर थाना पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद परिजनों के बीच मातम पसरा थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है