कुचायकोट. बलथरी चेकपोस्ट के पास कुर्मटोला में शराब तस्करों की जांच कर रही उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर सैप जवान से छीनी गयी इंसास राइफल अब तक बरामद नहीं हो सकी है. राइफल के साथ 20 राउंड गोलियां और एक मैगजीन भी थी. घटना के बाद पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित कुचायकोट थाने पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर जांच शुरू की गयी है. बलथरी से भठवां मोड़ तक सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं, लेकिन अब तक किसी बाइक सवार को राइफल के साथ जाते नहीं देखा गया है. पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी कर रही हैं. घायल सैप जवान राजेश्वर सिंह को सीएचसी कुचायकोट में प्राथमिक उपचार दिया गया. उन्होंने बताया कि छीनी गयी इंसास राइफल का बट नंबर-92 और आर्सनल नंबर-16840103 है. पुलिस कप्तान खुद पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं. राइफल और गोलियों की बरामदगी को लेकर छापेमारी तेज कर दी गयी है.
कुर्मटोला में शराब तस्करों की हो रही थी तलाश
बलथरी चेकपोस्ट से बचने के लिए शराब तस्करों द्वारा कुर्मटोला मार्ग के उपयोग की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम जांच कर रही थी. रात 7:30 बजे एक संदिग्ध स्प्लेंडर बाइक सवार को रोकने की कोशिश में सैप जवान राजेश्वर सिंह को टक्कर मार दी गयी. टक्कर में उनकी इंसास राइफल का स्लिंग बाइक के हैंडल में फंस गया और युवक राइफल लेकर फरार हो गया. जवान गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
उत्पाद विभाग की छापेमारी भी रही नाकाम
मौके पर मौजूद दल द्वारा उसका पीछा किया गया, लेकिन वह एनएच के पास किसी दिशा में भाग निकला. स्थानीय चेकपोस्ट प्रभारी को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही उन्होंने भी अपने दल के साथ तलाशी अभियान चलाया, परंतु सफलता नहीं मिली. मद्यनिषेध विभाग के अधीक्षक अमृतेश कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और कुचायकोट थानाप्रभारी को सूचित किया. स्थानीय पुलिस और मद्यनिषेध दल द्वारा मिलकर घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में सघन खोजबीन की गयी, लेकिन अंधेरे की वजह से कोई सफलता नहीं मिली. घटना के बाद इलाके में चौकसी बढ़ा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है