जंदाहा.
जंदाहा थाना क्षेत्र के भान बोरहां गांव में ससुराल वालों द्वारा एक नवविवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को बोरा में भरकर मक्का के खेत में फेंक दिया. मृतका भान बोरहां गांव निवासी कुंदन कुमार की पत्नी बुलबुल कुमारी बतायी गयी है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के धनकौल गांव निवासी मनोज पंडित ने अपनी पुत्री बुलबुल कुमारी की शादी जंदाहा थाना क्षेत्र के भान बोरहां गांव निवासी टुनटुन पंडित के पुत्र कुंदन कुमार के साथ एक साल पूर्व की थी. बताया गया कि बुधवार की देर शाम मृतका की मां शर्मिला देवी को उसकी पुत्री के ससुराल से किसी ग्रामीण द्वारा सूचना मिली थी कि उनकी पुत्री की हत्या ससुराल वालों ने शव को कहीं छुपा दिया गया है. सूचना मिलने पर मृतका के मायके से परिजन एवं ग्रामीण उसकी ससुराल पहुंचे. ससुराल के घर में ताला लगा था तथा सभी लोग घर छोड़ कर फरार थे. मायके वालों ने इसकी सूचना जंदाहा थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. बुधवार की देर रात घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मृतका का शव उसके घर से करीब 200 मीटर दूर मक्का के खेत से बोरे में बंद स्थिति में बरामद किया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अब तक पुलिस को कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. लिखित आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है