24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : गंगा का घटा जल स्तर, गंडक में उफान

हाजीपुर.गंगा का जल स्तर पिछले दो दिनों से लगातार घट रहा है. इस कारण खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से

हाजीपुर.गंगा का जल स्तर पिछले दो दिनों से लगातार घट रहा है. इस कारण खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से और नीचे आते हुए मंगलवार की शाम 38 सेमी रह गया, लेकिन इसके इतर गंडक नदी का जल स्तर पिछले 12 घंटे में तेजी से बढ़ा है. हाजीपुर में गंडक नदी के जलस्तर बढ़ने की रफ्तार 10 मिमी प्रति घंटे थी तो लालगंज में ये रफ्तार 37.5 मिमी प्रति घंटे रही. इसके साथ ही राघोपुर एवं देसरी में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए प्रशासनिक राहत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. हालांकि जिला प्रशासन बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट मोड में है.

बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण विभाग के आंकड़ों के अनुसार हाजीपुर में गंडक नदी का जल स्तर मंगलवार की शाम 48.95 मीटर मापा गया. इसके पहले मंगलवार की सुबह छह बजे जलस्तर 48.83 मीटर मापा गया था. इसी तरह लालगंज में मंगलवार की शाम 6.00 बजे गंडक नदी का जलस्तर 50.09 मीटर था. मंगलवार की सुबह में जलस्तर 49.64 मीटर मापा गया था. हाजीपुर में गंडक नदी के जल स्तर के खतरे का निशान 50.32 मीटर है, ऐसे में हाजीपुर में गंडक नदी खतरे के निशान से मात्र 1.37 मीटर नीचे बह रही है. इसी प्रकार लालगंज में गंडक नदी के जल स्तर के खतरे का निशान 50.50 मीटर है. यहां लालगंज में गंडक नदी खतरे के निशान से अब 41 सेमी ही नीचे बह रही है. हालांकि, इस दौरान गंगा नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है. विभाग के आंकड़ों के अनुसार गंगा नदी का जल स्तर मंगलवार की शाम में 48.98 मीटर था, जो खतरे के निशान से 38 सेंटीमीटर ही ऊपर है. मंगलवार की सुबह में गंगा नदी का जल स्तर 49.01 मीटर था. गंगा नदी का जल स्तर पटना के गांधी घाट पर मापा जाता है.

गंडक का तेजी से बढ़ रहा पानी

विभाग के आंकड़ों के अनुसार गंगा नदी का जल स्तर तो घट रहा है, लेकिन पिछले 12 घंटे में गंडक नदी का जल स्तर काफी तेजी से बढ़ा है. हाजीपुर में गंडक नदी का जलस्तर 10 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ा है. इसके साथ ही लालगंज में भी पिछले 12 घंटे से जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है. यहां जलस्तर पिछले 12 घंटे में 37.5 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ा है. विभागीय आंकड़े के अनुसार वाल्मीकिनगर बराज से मंगलवार की शाम में 57 हजार 800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि हाजीपुर और लालगंज में गंडक नदी का जल स्तर और बढ़ सकता है.

राघोपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर पश्चिमी कमल सिंह संभल सिंह प्लस टू विद्यालय के निकट बाजार से सब्जी लेकर घर लौटने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मौत की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. हादसे की सूचना पर आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से घंटों कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बुजुर्ग को बाहर निकाला गया. परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से पीएचसी राघोपुर फतेहपुर पहुंचाया. पीएचसी राघोपुर फतेहपुर में डाॅक्टर मौजूद नहीं थे. हालांकि तब तक बुजुर्ग की मौत हो गयी थी. मृतक राघोपुर पश्चिमी निवासी सुंदर सिंह के 60 वर्षीय पुत्र रन बिहारी सिंह थे.इस संबंध में जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव आ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel