23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : महुआ में बकाया भाड़ा को लेकर जिला परिषद ने पांच दुकानों को किया सील

महुआ. बकाया भाड़ा को लेकर जिला परिषद ने बुधवार को महुआ नगर स्थित गोला रोड पर अपनी भूमि पर निर्मित पांच दुकानों को सील कर दिया. इस कार्रवाई से व्यापारियों

महुआ. बकाया भाड़ा को लेकर जिला परिषद ने बुधवार को महुआ नगर स्थित गोला रोड पर अपनी भूमि पर निर्मित पांच दुकानों को सील कर दिया. इस कार्रवाई से व्यापारियों में रोष व्याप्त है. दुकानदारों का कहना है कि जब मामला न्यायालय में विचाराधीन है, तब तक ऐसी कार्रवाई न्यायसंगत नहीं है. जानकारी के अनुसार, जिला परिषद के अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में पांच दुकानों को सील किया. इस दौरान दुकानदारों और जिला परिषद कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. दुकानदार संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद चौरसिया, कोषाध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी, सदस्य जवाहर राय, बिंदेश्वर सिंह और विश्वजीत कुमार समेत अन्य दुकानदारों ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि जिला परिषद द्वारा भाड़े में अचानक की गयी, अत्यधिक वृद्धि के खिलाफ उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में मामला दर्ज कराया है, जो अब भी लंबित है. संघ का कहना है कि न्यायालय में मामला लंबित रहने के बावजूद जिला परिषद द्वारा बलपूर्वक दुकानें सील किया जाना पूरी तरह अनुचित और गैरकानूनी है. दुकानदारों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जब तक मामला अदालत में लंबित है, तब तक सील की गयी दुकानों को मुक्त किया जाये, ताकि व्यापारी अपना व्यवसाय पुनः शुरू कर सकें और बकाया भाड़ा जमा कर सकें. इस कार्रवाई को लेकर गोला रोड के व्यापारियों में भारी नाराजगी है. दुकानदारों ने इसे प्रशासनिक दबाव की कार्रवाई करार दिया है और कहा है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel