22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेडिंग : एनएच-32 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से होटल संचालक की मौत

तेलमटिया का रहने वाला था लक्ष्मण मंडल, बेड़ानी मोड़ में चलता था होटलहेडिंग : एनएच-32 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से होटल संचालक की मौत26 बोक 18 -

तेलमटिया का रहने वाला था लक्ष्मण मंडल, बेड़ानी मोड़ में चलता था होटलहेडिंग : एनएच-32 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से होटल संचालक की मौत26 बोक 18 – मृतक लक्ष्मण मंडल का फाइल फोटोप्रतिनिधि, पिंड्राजोरापिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में एनएच-32 के नगेन मोड़, बरमसिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की शिनाख्त पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के तेलमटिया गांव निवासी 32 वर्षीय होटल संचालक लक्ष्मण मंडल (पिता अमर मंडल) के रूप में हुई. घटना शुक्रवार की देर रात की है. मौके पर पहुंची पिंड्राजोरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में रखवाया. शनिवार को पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार लक्ष्मण मंडल एनएच-32 के बेड़ानी मोड़ में होटल चलाते थे. वह शुक्रवार रात लगभग 11 बजे चास रोड, पश्चिम बंगाल से अपने घर तेलमटिया लौट रहे थे. इसी बीच नगेन मोड़ के समीप विपरीत दिशा चास की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बुरी तरह जख्मी लक्ष्मण मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उनके पिता अमर मंडल ने बताया कि शुक्रवार को रात 10 बजे बेड़ानी मोड़ स्थित अपने होटल को बंद कर उनका पुत्र लक्ष्मण चास रोड, पश्चिम बंगाल किसी काम के लिए गया था. वहां से लौटते समय नगेन मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनके पुत्र की मौत हो गयी.

घर का इकलौता कमाने वाला था

घटना को लेकर पिता अमर मंडल ने कहा कि उनका बेटा परिवार का एकमात्र सहारा था. उसी की कमाई से घर चलता था. घटना के बाद लक्ष्मण की पत्नी आनि देवी, बड़ा बेटा वृहस्पति मंडल (11 वर्ष), छोटा बेटा कार्तिक मंडल (9 वर्ष) और माता रानी देवी सहित सबकी स्थिति रो-रो कर खराब हो रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel