Jamshedpur news.
साकची स्थित एमजीएम अस्पताल के प्रशासनिक भवन में चल रहे सभी ऑफिस को डिमना रोड एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसे लेकर शुक्रवार को कई ऑफिस के कर्मचारियों ने अपना सामान भेजा है. इसमें ऑफिस व दवा स्टोर के भी कई सामानों को नये अस्पताल में भेजा गया है. इसके साथ ही लगातार सामान भेजा जा रहा है. इस माह के अंत तक सभी विभागों को नये अस्पताल में भेज देना है. इसमें सबसे पहले आइ, इएनटी व चर्म रोग विभाग के वार्ड को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. उसके बाद धीरे-धीरे सभी विभाग के वार्ड को भी शिफ्ट कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है