झामुमो प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी की सक्रियता से शव लाने में रेलवे ने की मदद
Jamshedpur News :
मुसाबनी प्रखंड निवासी फणी कर्मकार (70 वर्ष) की सोमवार को चलती ट्रेन से गिरने के कारण मध्यप्रदेश के पथारिया स्टेशन के समीप मौत हो गयी. फणी घाटशिला से जबलपुर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया. सूचना मिलते ही झामुमो के मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को इससे अवगत कराया. कुणाल षाड़ंगी ने इस मामले को लेकर एक्स पर पोस्ट किया, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जबलपुर के डीआरएम ने शव को मृतक के गृह क्षेत्र भेजने की व्यवस्था की. झारखंड सरकार के श्रम विभाग ने भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए शव को एंबुलेंस से मुसाबनी लाने में मदद की. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक व्याप्त है. सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस दुखद समय में धैर्य प्रदान करने की कामना की है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त को दिये निर्देश
झामुमो प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी द्वारा एक्स पर पोस्ट किये जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फणी कर्मकार की मौत के मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने उपायुक्त को एक्स पर ही निर्देश दिया कि मामले को गंभीरता से लें. साथ ही मृतक के परिवार को सरकारी योजना के साथ जोड़ना सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है