Jamshedpur news.
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का शनिवार को प्लांट वन के सभागार में अभिनंदन किया गया. इस मौके पर महामंत्री आरके सिंह, डिविजनल हेड मनीष वर्मा, सत्यजीत महंता, मलय, राकेश समेत अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अली रजा व धन्यवाद ज्ञापन गुरमीत सिंह, लखनपाल ने किया. कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष व महामंत्री को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधा भेंट किया गया. मौके पर महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि यूनियन एवं प्रबंधन के समन्वय से कंपनी आगे बढ़ सकती है. प्लांट वन में यदि कोई समस्या सामने आये, तो मिलकर बातचीत होनी चाहिए, बातचीत से समस्या का समाधान संभव है. उन्होंने सेफ्टी, क्वालिटी, उत्पादकता की बात को दोहराते हुए इन तीनों बातों पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिये. डिविजनल हेड मनीष वर्मा ने कहा कि प्लांट वन में हर कोई अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं. उन्होंने सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया. इस दौरान महामंत्री आरके सिंह ने अमलेश रजक व अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने सुबोध सिंह को अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है