24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. विधायक पूर्णिमा साहू ने तटीय इलाकों का किया निरीक्षण, प्रशासनिक मशीनरी को दिये निर्देश

Jamshedpur news.

लगातार बारिश से सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे सीतारामडेरा, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र समेत कई तटीय इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इससे

Jamshedpur news.

लगातार बारिश से सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे सीतारामडेरा, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र समेत कई तटीय इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इससे जनजीवन पर पड़े इसके व्यापक प्रभाव को देखते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने गुरुवार को प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय दौरा कर स्थिति का प्रत्यक्ष जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान विधायक भुइयांडीह, कल्याण नगर, गौतम विहार, बागुनहातु एवं बारीडीह बस्ती जैसे संवेदनशील इलाकों में पहुंचीं. उन्होंने स्थानीय नागरिकों से बात कर उनकी समस्याएं को सुना और उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्यों और मदद में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने मौके से ही उपायुक्त, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त, जुस्को और बिजली विभाग के महाप्रबंधक तथा जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी से फोन पर वार्ता कर तत्काल राहत एवं समुचित समाधान के निर्देश दिये. पूर्णिमा साहू ने लोगों से बाढ़ से उत्पन्न हालात में किसी भी तरह की सहायता के लिए उनसे एवं जिला प्रशासन की ओर से जारी नंबर 0657-2431028 पर संपर्क करने की बात कही. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव समेत कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. गुरुवार देर शाम विधायक पूर्णिमा साहू की ओर से बाढ़ प्रभावित कई क्षेत्रों में राहत सामग्री एवं खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel