मुजफ्फरपुर. तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जन्म दिवस कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से केक काटकर मनाया. जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि राहुल गाधी देश के करोड़ों वंचितों, शोषितों, पीड़ितो, गरीबों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं की मजबूत अवाज बनकर जननायक के रूप मे उभरे हैं. जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा व्यवस्था परिवर्तन के महानायक राहुल गांधी नफरती माहौल को खत्म करने के लिए मुहब्बत की संदेश दे रहे हैं. इसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने वार्ड 18 के नाला रोड के समीप दलित बस्ती मे कॉपी किताब का वितरण किया. कार्यक्रम मे महिला जिलाध्यक्ष जूही प्रितम, विजेता राज, कुणाल सहाय, विकास कुमार टूल्लु, कौशल किशोर चौधरी, अभिषेक सिंह, बिनोद चौधरी, रितेश कुमार सिन्हा, सुरेश चंद्रवंशी, मोजक्कीर रहमान, गोपाल मिश्रा, जावेद खान, अख्तरी खातून, रूपेश कुमार सिंह, जितेश कुमार जीतू, नवल सहनी, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है