फोटो-दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला तैराकी संघ के तत्त्वावधान में चौथी जिला तैराकी प्रतियोगिता 21 जून को अखाड़ाघाट एफसीआइ गोदाम रोड स्थित स्विमफिट स्वीमिंग एकेडमी में होगी. इसमें किड्स, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर व मास्टर्स वर्ग में तैराक भाग लेंगे. प्रवेश की उम्र छह वर्ष व अधिकतम पचास वर्ष से अधिक की रखी गयी है. इस बार विशेष इवेंट में बाई फ़िन भी रखा गया है. यह खुली प्रतियोगिता होगी जिसमे कोई भी तैराक पंजीयन के आधार पर भाग ले सकते हैं. पंजीयन बीस जून तक रखा गया है. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जिला तैराकी संघ द्वारा बैठक की गयी. बैठक में जिला तैराकी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आभास कुमार, सचिव कुंदन राज, कोच अजय मिश्रा, अनुज समेत अन्य सदस्यों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है