प्रतिनिधि, नवादा नगर
शहर के नवीन नगर स्थित ज्ञान भारती स्कूल में गुरुवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने पारंपरिक हरे-भरे परिधानों में सजकर सावन की झलक प्रस्तुत की. स्कूल परिसर को भी हरियाली थीम पर आकर्षक ढंग से सजाया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक उदय शंकर, प्राचार्या रवि शंकर कुमार व पार्थो गुहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की. इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें सावन से जुड़ी लोक गीतों पर नृत्य, झांकी और पारंपरिक वेशभूषा में सजे बच्चों की झलकियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. बच्चों ने झूला झूले रे सावन आयो रे कजरी और हरियाली तीज से जुड़ी प्रस्तुतियां देकर माहौल को पूरी तरह सावनमय बना दिया. इस दौरान शिक्षकों और अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया. विद्यालय प्राचार्या रवि शंकर ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति प्रेम व जागरूकता पैदा करते हैं. अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक,छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है