27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जून में 3.51 लाख महिलाओं को मिली मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि

उपायुक्त की अपील : जिन लाभुकों का सत्यापन नहीं हुआ, वे आंगनबाड़ी सेविका से करें संपर्क

- लाभुकों में सबसे ज्यादा गोविंदपुर की

वरीय संवाददाता, धनबाद.

जिले की

उपायुक्त की अपील : जिन लाभुकों का सत्यापन नहीं हुआ, वे आंगनबाड़ी सेविका से करें संपर्क

– लाभुकों में सबसे ज्यादा गोविंदपुर की

वरीय संवाददाता, धनबाद.

जिले की 3, 51,179 लाभुक महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जून माह के लिए

2500-2500 रुपये की सम्मान राशि का सीधे उनके बैंक खातों में भुगतान कर दिया गया है. भुगतान आधार-सीडिंग के आधार पर किया गया, जिसकी कुल राशि 87, 79, 47,500 रुपये है. इस संबंध में धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि मई माह की राशि का भुगतान भी पूर्व में लाभुकों को किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना और एक सम्मानजनक जीवन देना है. जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी अंचलों में गोविंदपुर में सर्वाधिक 50,764 लाभुकों को राशि दी गयी है, जबकि बाघमारा में 45,529, झरिया में 44,386 और टुंडी में 16,624 महिलाओं को योजना का लाभ प्राप्त हुआ है. उपायुक्त ने बताया कि लाभुकों के भौतिक सत्यापन का कार्य भी तेजी से चल रहा है. जिन लाभुकों का सत्यापन अभी नहीं हुआ है, वे आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज जमा करें, ताकि उन्हें भी शीघ्र योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि जिन महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं, वे लाभ से वंचित हैं. ऐसे सभी लाभुकों से आधार सीडिंग जल्द कराने की अपील की गयी है.

बॉक्स : 1

प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र के लाभुकों की संख्या (जून 2025) :

प्रखंड व अंचल कार्यालय लाभुकों की संख्या

– प्रखंड कार्यालय, बाघमारा 45529- अंचल कार्यालय, बाघमारा 7365- प्रखंड कार्यालय, बलियापुर 21830- अंचल कार्यालय, बलियापुर 1149- प्रखंड कार्यालय, धनबाद 7202- अंचल कार्यालय, धनबाद 34935- प्रखंड कार्यालय, एग्यारकुंड 16873- अंचल कार्यालय, एग्यारकुंड 5222- प्रखंड कार्यालय, गोविंदपुर 50764- अंचल कार्यालय, गोविंदपुर 844- अंचल कार्यालय, झरिया 44386- प्रखंड कार्यालय, कलियासोल 20011- प्रखंड कार्यालय, निरसा 24079- प्रखंड कार्यालय, पूर्वी टुंडी 9792- अंचल कार्यालय, पुटकी 17747- प्रखंड कार्यालय, तोपचांची 26827- प्रखंड कार्यालय, टुंडी 16624कुल लाभुकों की संख्या 3,51,179 ——————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel