14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार, उमड़ेगी कांवरियों की भीड़ उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर 11 जुलाई से पवित्र सावन माह की शुरुआत हो रही है, और पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है. सावन के इस पवित्र महीने में बाबा गरीबनाथ मंदिर में कांवर चढ़ाने के लिए लाखों कांवरियों की भीड़ उमड़ेगी. सूबे के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु पहलेजा से कांवर लेकर पैदल यात्रा करते हुए मंदिर पहुंचेंगे और भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे, लेकिन इस बार कांवर यात्रा की तैयारियां अब तक पूरी नहीं हो पायी है. गरीबनाथ मंदिर के पास ही सड़क जर्जर है. कांवरिया मार्ग रामदयालु से अघोरिया बाजार तक कई जगहों पर नाले खुले पड़े हैं. इन नालों पर स्लैब नहीं होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. कांवर यात्रा शुरू होने में अब मात्र 20 दिन शेष हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण तैयारी नहीं हो पायी है. सड़कों और खुले नालों के कारण कांवरियों को न केवल असुविधा होगी, बल्कि उनके लिए यह मार्ग खतरनाक भी हो सकता है. विशेष रूप से रात के समय पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के जोखिम अधिक रहेगा. कांवरियों की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय और मेडिकल कैंप जैसी व्यवस्थाएं भी समय रहते पूरी करनी होगी. स्वयंसेवा दलों के सदस्यों का कहना है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और कांवर यात्रा को सुरक्षित व सुगम बनाने के लिए तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करे़ गरीबनाथ मंदिर के पास सड़क जर्जर कांवरिया बाबा को जलाभिषेक के लिए पहलेजा से गरीबनाथ मंदिर तक की यात्रा करते हैं. मंदिर के पास सावन के हर रविवार को रात से लेकर साेमवार की दोपहर तक कावरियों का तांता रहता है, लेकिन मंदिर के पास ही सड़क जर्जर है. कांवर लेकर पैदल यात्रा करने वाले कांवरियों को इससे काफी परेशानी होगी. जर्जर सड़क पर चलने से उनके पैर चोटिल होंगे. यहां की सड़कों का तत्काल दुरुस्त करना चाहिये, जिससे भक्तों और कांवरियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो़ अघोरिया बाजार रोड में नालों पर स्लैब नहीं कांवरिया मार्ग अघोरिया बाजार रोड में नाले पर स्लैब नहीं है. रात के समय बाबा के दरबार में पहुंचने वाले कांवरियों के लिए यह बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. रामदयालु से मंदिर तक के सभी खुले नालों पर स्लेब लगाना चाहिए. साथ ही सड़क किनारे बिजली के खंभों को प्लास्टिक से कवर करना चाहिये, जिससे किसी कांवरियों को करंट नहीं लगे. कांवरिया मार्ग में बिजली के झूलते तारों को भी दुरुस्त करने की जरूरत है. कांवरिया मार्ग सुरक्षित रहेगा तभी कांवरिये बाबा को सुगमता से जलाभिषेक कर पायेंगे़ सड़कों पर अतिक्रमण से होगी परेशानी रामदयालु से अघोरिया बाजार होते हुये बाबा के दरबार तक पहुंचने वाले रास्तों पर अतिक्रमण है, जिससे सड़क संकरी हो गयी है. इस मार्ग में कांवरियों की काफी भीड़ होती है. यहां से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कांवरियों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी होगी. भीड़ अधिक होने से कांवरियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस मार्ग से अतिक्रमण दूर करने की जरूरत है. जिससे कांवरियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो और वह आसानी से बाबा के दरबार तक पहुंच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है