माधव 8
केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री के साथ कांवरिया स्वयंसेवकों ने की बैठकउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी व बाबा गरीबनाथ धाम कांवरिया सेवा शिविर संघ के तत्त्वावधान में शिविर संचालकों की बैठक हुई. इसमें सावन मेले की समस्याओं व समाधान पर चर्चा हुई. मंत्री ने समुचित कार्यवाही करने आश्वासन दिया. बैठक में उप संयोजक सज्जन अग्रवाल, पवन गुप्ता, विक्रम सर्राफ, अमरेंद्र अमर व सांसद प्रतिनिधि विकास गुप्ता आदित्य के साथ त्रिदेव बोल बम सेवा समिति, बालाजी परिवार, मारवाड़ी युवा मंच, महाकाल सेवा दल, लियो क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल, आप और हम कांवरिया सेवा शिविर, जय श्री केदारनाथ सेवा दल, भारतीय सेवा दल, पुरानी गुदरी कांवरिया सेवा संघ, साहू रोड कांवरिया सेवा संघ, कल्पना महावीर मंदिर बोल बम पूजा, हरिसभा चौक कांवरिया सेवा समिति, मां गायत्री सेवा दल, मां बगलामुखी सेवा, अनमोल सेवा संघ, संकल्प सेवा, डाक कांवरिया सेवा, समर्पण सेवा दल, यूथ ग्रुप सेवा, हिंदुस्तान सेवा मंच, सीताराम सेवा, बैरिया शिव शक्ति कांवरिया सेवा शिविर, युवा बोल बम सेवा समिति, बिहारी युवा मंच, ओम सेवा दल, मोहल्ला युवा केंद्र, शिव पार्वती सेवा मंच के प्रतिनिधि मौजूद थे.ये मांगें रखी गयीं
शिविर संचालकों द्वारा कांवरिया मार्ग के समीप सभी पोखरों पर एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की मांग की गयी. साथ ही कांवरिया पथ पर खुले नाले को ढकने की समुचित व्यवस्था, पथ पर खुले पोल व ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग, शिविर स्थल समीप खुले व लटकते बिजली की तार को दुरुस्त किये जाने, कांवरिया पथ पर कांवरियों के ठहराव, उनके खाने-पीने, शौचालय व चिकित्सा की समुचित व्यवस्था के साथ कांवरिया पथ पर कमजोर वर्ग के लोगों को प्रसाद की दुकान लगाने की अनुमति की भी मांग की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है