पहाड़कट्टा पोठिया बाजार से बुधवार को कांवरियों का चौथा जत्था बाबा धाम देवघर के लिए रवाना हए. सभी कांवरियों ने रवाना होने से पहले शिव मंदिर एवं दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की. बता दें कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में पोठिया प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों से सैकड़ों श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ एवं बाबा बासुकीनाथ जलाभिषेक करने पहुंचते है और अपनी मन्नत पूरी होने की कामना करते है, जो भी भक्त सावन के पवित्र महीने में श्रद्धा और भक्ति के साथ कावर लेकर बाबा वैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ में जलाभिषेक करते है उनकी मनोकामनाएं बाबा भोलेनाथ पूरी करते है. पोठिया बाजार के कांवरियों में अमन सिंह उर्फ सीटू, सचिन कुमार, विजय कुमार, रंजीत कुमार, सुमित रजक आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है