24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केकेएम कॉलेज में बीएड की मान्यता हो बहाल, वरना करेंगे आंदोलन : अभाविप

संवाददाता, पाकुड़. अभाविप के नेतृत्व केकेएम कॉलेज बीएड के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य डॉ युगल किशोर झा से भेंट की. स्थापना दिवस को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करायी. अभाविप के

संवाददाता, पाकुड़. अभाविप के नेतृत्व केकेएम कॉलेज बीएड के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य डॉ युगल किशोर झा से भेंट की. स्थापना दिवस को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करायी. अभाविप के कार्यकर्ता बमभोला उपाध्याय ने मांग की कि जब तक केकेएम कॉलेज में बीएड पाठ्यक्रम की मान्यता बहाल नहीं होती, तब तक महाविद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के किसी भी पदाधिकारी को आमंत्रित नहीं किया जाय. परिषद ने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय पदाधिकारी कार्यक्रम में आते हैं, तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी. छात्रों ने यह भी प्रश्न उठाया कि केकेएम कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने व बीएड की मान्यता बहाली के लिए महाविद्यालय प्रशासन ने अभी तक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से कोई संवाद या पहल क्यों नहीं किया. छात्रों ने आरोप लगाया कि बीते 20 वर्षों से महाविद्यालय में शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है. इसके लिए प्रशासनिक उदासीनता जिम्मेदार है. छात्रों ने बताया कि बीएड के छात्रों की छात्रवृत्ति अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, जिससे छात्र आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने यह आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कल्याण विभाग से कोई पत्राचार नहीं किया गया, जिससे छात्रवृत्ति की प्रक्रिया लंबित है. विद्यार्थी परिषद ने दो टूक कहा है कि अगर स्थापना दिवस से पहले बीएड की मान्यता बहाल होती है, तो यही छात्र महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों का सम्मानपूर्वक स्वागत करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में अजय सोरेन, अंकित कुमार, राजेश सोरेन, राहुल कुमार, अमित हेंब्रम, सुजाता कुमारी, राकेश साहा, रामदास सोरेन आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel