खूंटी. झारखंड लोक सेवा आयोग 268 में सफल हुयी खूंटी की रूपम सोनाली को जगह-जगह पर सम्मानित किया जा रहा है. बुधवार को मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में रूपम सोनाली को सम्मानित किया गया. कोचिंग सेंटर के निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि अनुशासन और सपनों में आस्था हो, तो सीमित संसाधन भी सफलता की राह में बाधा नहीं बनते. अभाविप रांची विभाग संयोजक प्रकाश टुटी ने रूपम की उपलब्धि उन तमाम युवाओं के लिए आशा की किरण है, जो छोटी जगहों से निकल कर देश के प्रशासनिक ढांचे का हिस्सा बनना चाहते हैं. कार्यक्रम को दानी पब्लिक स्कूल, खूंटी के निदेशक मनीष तिवारी ने भी संबोधित किया. वहीं, खूंटी की मॉडल स्कूल में स्टूडेंट क्रिश्चियन मूवमेंट ऑफ इंडिया और मॉडल स्कूल खूंटी के संयुक्त तत्वावधान में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सरिता किंडो, उप-प्राचार्य रवि आशीष कच्छप आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है