असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र के एक सहायक शिक्षक द्वारा एक नाबालिक लड़की को शादी की नीयत से भगाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर लड़की की मां के आवेदन पर सहायक शिक्षक सहित परिवार के अन्य सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय सजुआ में कार्यरत शिक्षक अमित कुमार ने बीते 13 जून को एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर शादी की नीयत से फरार हो गया. इस मामले में सहायक शिक्षक अमित के पिता रामदेव यादव, भाई सोनम कुमार एवं उसकी पत्नी को भी आरोपी बनाया गया है. इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह ने प्रखंड शिक्षा कार्यालय को सहायक शिक्षक अमित कुमार के बिना सूचना के गायब होने की जानकारी दी है. इस संबंध में बीपीआरओ सह बीइओ अमित कुमार ने बताया कि बिना सूचना के गायब शिक्षक के संबंध में कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को रिपोर्ट किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है