दीपक 15
मुजफ्फरपुर.
सरस्वती विद्या मंदिर केशव नगर, सदातपुर के प्रांगण में 36वें दो दिवसीय क्षेत्रीय बास्केटबॉल व हैंडबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि डीएसओ डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि खेल का महत्त्व हमारे जीवन में कितना है. मुख्य वक्ता लोक शिक्षा समिति के प्रदेश मंत्री सुबोध कुमार रहे. उन्हाेंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का महत्त्व ज्यादा है. खेल तंदुरुस्ती को तो बढ़ाते ही हैं, वे छात्र के मानसिक और भावनात्मक सेहत को भी ठीक रखते हैं. प्रधानाचार्य विकास मिश्र, सचिव संजय, अध्यक्ष जयराम सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद राय, सहसचिव सहदेव राम, विभाग निरीक्षक ललित राय आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है