लदनियां (मधुबनी).
लदनियां थाने के इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या 255 के समीप गुप्त सूचना पर एसएसबी की टीम ने शुक्रवार को एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया. सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के दौरान उसे पकड़ा गया. उसके पास से नेपाली, भारतीय, अमेरिकी व चीनी रुपये सहित कई एटीएम कार्ड बरामद किया गया. यू सी चाऊ अन्हुई चीन का रहनेवाला है. वह बिना कागजात के सीमा क्षेत्र में आ गया था. मामले को लेकर बीओपी लदनियां चौकी प्रभारी विक्रांत डटिक ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी को लदनियां थाना को सौंप दिया गया है. बीओपी चौकी प्रभारी विक्रांत ने कहा है कि शुक्रवार को सूचना मिली की तीन संदिग्ध युवक इंडो नेपाल सीमा पर घूम कर फोटो ग्राफी कर रहे हैं. जब एसएसबी की टीम पहुंची, तो तीनों भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल में भागने लगे. इसी दौरान एसएसबी खदेड़ कर तीनों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान चीनी युवक के बैग से चीनी, अमेरिकी, नेपाली व भारतीय रुपये सहित कई एटीएम कार्ड बरामद हुए.एसडीजेएम कोर्ट में किया गया पेश
गिरफ्तार चीनी युवक को लदनियां थाना पुलिस ने एसडीजेएम सचिन कुमार के न्यायालय में पेश किया. चीनी युवक को अंग्रेजी की जानकारी नहीं होने से पुलिसकर्मियों को परेशानी हुई. मोबाइल के सहारे चीनी भाषा को हिन्दी, अंग्रेजी में अनुवाद कर कानूनी प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है