घोघरडीहा . शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए प्रखंड के 79 प्राथमिक एवं नया प्राथमिक विद्यालयों को पूर्णकालिक प्रधान शिक्षक मिल गए हैं. बीपीएससी द्वारा चयनित नव नियुक्त प्रधान शिक्षकों ने सोमवार को अपने-अपने विद्यालयों में पदभार ग्रहण कर कार्यभार संभाल लिया. प्राथमिक विद्यालय महुलिया दक्षिण में प्रमोद कुमार ने प्रधान शिक्षक के रूप में योगदान दिया. वे पिछले बीस वर्षों से प्राथमिक विद्यालय द्वारम में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. नया प्राथमिक विद्यालय हुलासपट्टी नवटोलिया में शिव नारायण यादव तथा कन्या प्राथमिक विद्यालय किसनीपट्टी में संतोष कुंवर एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय हुलासपट्टी में आदित्य नाथ ठाकुर, प्राथमिक विद्यालय डेवढ में निक्की कुमारी ने योगदान दिया. अन्य विद्यालयों में भी नव नियुक्त प्रधान शिक्षकों ने योगदान देकर पठन-पाठन की नियमितता को सुनिश्चित करने का कार्य शुरू कर दिया है. शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब इन विद्यालयों में प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाए जाने की उम्मीद की जा रही है. प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति से शैक्षणिक अनुशासन और बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को गति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है