23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैं पुलिस वाला, गहने उतारो…”” और ज्वेलरी लेकर ठग हुआ फरार

दीपक 40, 41

तिलक मैदान जा रही थी रिटायर्ड शिक्षिका

बाइक सवार दो जालसाजों ने की वारदात

कहा-आगे लूट हुई है, गहने उतार लें संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी

दीपक 40, 41

तिलक मैदान जा रही थी रिटायर्ड शिक्षिका

बाइक सवार दो जालसाजों ने की वारदात

कहा-आगे लूट हुई है, गहने उतार लें संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर तिलक मैदान रोड में ठगी की वारदात हुई. बाइक सवार दो शातिरों ने खुद को पुलिसवाला बताते हुए रिटायर्ड शिक्षिका रजिया शाहीन से करीब तीन लाख रुपये के सोने के गहने उड़ा लिये. हैरानी की बात ये है कि वारदात कर वे बड़े आसानी से नगर थाना के ठीक सामने से होकर चले गये. पीड़िता रजिया मिठनपुरा गुमटी स्थित घर से तिलक मैदान रोड स्थित मायके जा रही थीं. पानी टंकी चौक पर टोटो से उतरीं. उन्होंने फल खरीदा और फिर रिक्शा में बैठ गयीं. जैसे ही उनका रिक्शा मोतीझील पार कर टाउन थाना होते हुए तिलक मैदान रोड में पहुंचा, पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आये. उन्होंने शिक्षिका को रोकते हुए कहा, “हम पुलिसवाले हैं. आगे महिला से चेन लूट हुई है. जब उसने विरोध किया तो उसे चाकू से वार कर जख्मी कर दिया गया. आप चेन व अंगूठी उतार कर रख लीजिये. हम महिलाओं को सोने के गहने पहनकर न घूमने के लिए जागरूक कर रहे हैं. रजिया ने बताया कि इसी बीच एक और व्यक्ति सामने आया और उसने भी ऐसी ही बातें की. झांसे में आकर मैंने गहने उतार लिये.

हाथों की सफाई से बदल लिए कागज

जब वह गहने पर्स में रखने लगीं तो बदमाशों ने उन्हें रोका और कहा कि वे एक सफेद कागज दे रहे हैं, उसमें लपेटकर रखिए और इसपर दस्तखत कर दीजिये. शातिराना तरीके से बदमाशों ने गहनों को कागज में लपेटा और दस्तखत करने के बहाने से शिक्षिका के हाथ से गहने ले लिया. उन्होंने सफाई से रजिया को दूसरा खाली कागज थमा दिया. जब तक वे कुछ समझ पातीं, बदमाश उनकी चेन व अंगूठियां लेकर फरार हो चुके थे. लूटे गये आभूषणों की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक है. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि बदमाशों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज देख रखे हैं.

कोढ़ा गिरोह पर शक

जिस तरह से बदमाशों ने महिला को विश्वास में लेकर यह वारदात की है, उससे पुलिस को कोढ़ा गिरोह के शातिरों के इसमें शामिल होने का शक है. पुलिस सीसीटीवी में कैद अपराधियों की तस्वीर से कोढ़ा गिरोह के शातिरों के हुलिए का मिलान कर रही है. यह घटना एक बार फिर शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है, खासकर तब जब पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel