फोटो दीपक
अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना कम
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर में मानसून की बेरुखी जारी है. मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटों में दिन के पारे में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. रविवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शनिवार को यह 37 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक बना हुआ था. पूरे दिन आसमान में बादलों का डेरा रहा, जिसने उमस से थोड़ी राहत दी, लेकिन अच्छी बारिश की उम्मीद पूरी नहीं हो पायी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार दिनों तक शहर में अच्छी बारिश की संभावना कम है. इक्का-दुक्का स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन व्यापक व संतोषजनक वर्षा की उम्मीद फिलहाल नहीं है. मानसून की यह कमजोरी किसानों व आम जनजीवन दोनों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. क्योंकि कृषि गतिविधियों के लिए पर्याप्त बारिश का होना बेहद जरूरी है.हवा की रफ्तार पड़ी कम
हवा की रफ्तार भी कम हो गयी है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत हवा की गति 3.9 किलोमीटर प्रति घंटा व हवा की दिशा पुरवा रही. आंकड़ों के अनुसार, अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक है. मानसून की यह कमजोर स्थिति अगर लंबे समय तक बनी रहती है, तो इसका सीधा असर भूजल स्तर व कृषि उत्पादन पर पड़ सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है